मां मनसा देवी मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने ली बैठक

Spread the love

अमित कुमार

हरिद्वार। नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार की अध्यक्षता में मां मनसा देवी के पदाधिकारियों एवं समिति के साथ मां मनसा देवी मन्दिर की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक की गई हैं। बैठक में मां मनसा देवी मार्ग एवं मन्दिर परिसर में अतिक्रमण, शौचालय, पीने के पानी व सफाई व्यवस्था एवं मन्दिर में चढ़ाये जाने वाले दान चढ़ावा के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं नगर निगम हरिद्वार अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मां मनसा देवी मंदिर को जाने वाले मार्गों का समय-समय पर निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि मार्ग पर किसी प्रकार का अतिक्रमण एवं अवरोध की स्थिति उत्पन्न न हो तथा मां मनसा देवी की पहाड़ियों पर जो कूडा जमा है, उसको तत्काल उठाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मां मनसा देवी मंदिर की ओर से आये प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि मन्दिर परिसर में शिकायत पेटी स्थापित की जाये तथा शिकायत पेटी में प्राप्त होने वाली शिकायतों / सुझाव को पंजिका में दर्ज किया जाये। सी.सी.टी.वी. की संख्या को बढाया जाये एवं समय-समय पर यह सुनिश्चित किया जाये कि प्रत्येक सी.सी.टी.वी. कैमरा सुचारू रूप से चल रहा हैं। बैठक में मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए डस्टबीन एवं शौचालय एवं सफाई व्यवस्था हेतु लगे कार्मिकों की संख्या में वृद्धि की जाये तथा शौचालयों में पानी की आपूर्ति एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से किये जाने के साथ-साथ पीने के पानी की व्यवस्था की जाये। मंदिर परिसर में अग्नि की रोकथाम हेतु अग्निशमन सयन्त्र तथा वाटर टैंक भी स्थापित किये जाये तथा मंदिर परिसर में विद्युत के तारों/बोर्डों का विद्युत विभाग से विद्युत आडिट कराया जाये। मंदिर में तैनात पुजारियों/कर्मचारियों को प्रतिमाह दिये जाने वाले वेतन से सम्बन्धित एवं मंदिर में चढ़ाये जाने वाले दान की राशि एवं अन्य सामान को पंजिका में दर्ज करते हुए तथा मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट हर माह अपने आय-व्यय का लेखा-जोखा मुख्य कोषाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेगें और मुख्य कोषाधिकारी उक्त का निरीक्षण करेगें तथा यह सुनिश्चित करेगें की आय-व्यय में किसी प्रकार की अनियमितता तो नही की जा रही हैं। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार, वरिष्ठ कोषाधिकारी हरिद्वार, रेन्ज अधिकारी राजाजी नेशनल पार्क हरिद्वार एवं मां मनसा देवी मंदिर के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *