जिला रेल यात्री वैलफेयर एसोसिएशन ने हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर आधारभूत सुविधाओं का विकास के लिए डीआरएम बीकानेर को दिया ज्ञापन

Spread the love

*DRM बीकानेर गौरव गोविल का हनुमानगढ़ दौरा*

आर. के. जोशी

हनुमानगढ़। आज बीकानेर डिवीज़न के DRM गौरव गोविल ने हनुमानगढ़ जक्शन का दौरा कर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान हनुमानगढ़ जिला रेल यात्री वैलफेयर एसोसिएशन के एक शिष्ट मण्डल ने DRM साहब से मुलाक़ात कर क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को उनके समक्ष रखा।
रेल एसोसिएशन ने एक ज्ञापन के द्वारा अपनी मांगों को रखा जो कि निम्न प्रकार से है : 1. हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर नए प्लेटफार्मों का निर्माण पिछले 3 साल से लंबित है, केंद्रीय वार्षिक बजट 2025-26 में हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 4-5 के निर्माण के लिए 06.45 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे लेकिन बीकानेर मंडल कि और से अभी तक निविदा जारी नहीं कि गई है         

कृपया हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म 4-5 के निर्माण के लिए निविदा जल्द से जल्द जारी करवाने कि कृपा करें।

2. हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से प्लेटफार्म रिटर्न आधार पर रेल सेवाओं के संचालन एवं आवश्यकता अनुसार यात्री गाड़ियों में पानी कि आपूर्ति हेतु quick watering service (QWS) कि स्थापना करवाने कि कृपा करें।

3. हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन विकास योजना में 12 मीटर FOB का प्रावधान किया गया था लेकिन पिछले 2 साल से 12 मीटर FOB का निर्माण लंबित चल रहा है उन 2 सालों में सिर्फ लोहे के पोल ही खड़े किए गए शेष कार्य लंबित पर लंबित हो रहा है कृपया संबंधित फर्म को ताकीद कर तय समय पर कार्य पूर्ण करवाने कि कृपा करें।

4. हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर मात्र एक वाशिंग लाइन का निर्माण किया गया है उस पर भी श्रीगंगानगर से मेंटेनेंस शिफ्टि किए जाने के बाद हनुमानगढ़ से नई रेल सेवाओं के संचालन पर संशय उत्पन्न हो गया है, कृपया हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त वाशिंग लाइन के निर्माण हेतु प्रस्ताव शुरू किया जाए।

5. यात्रियों कि सुविधा हेतु हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट एवं स्वचालित सीढ़ियों का प्रावधान किया जाए

6. हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए स्वच्छ व उच्च गुणवत्ता का पीने का पानी उपलब्ध करवाने हेतु RO WATER PLANT कि स्थापना कि जाए। आशा करते हैं आप हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर आधारभूत ढांचे के विकास एवं यात्री सुविधा विस्तार हेतु उक्त सुझावों पर उचित कार्यवाही करवाने का श्रम करवाएंगे। सभी समस्याओं को मण्डल प्रबंधक ने बहुत ही ध्यान पूर्वक सुनकर आश्वासन दिया है कि आपकी समस्याओं एवं सुझावों के निस्तारण हेतु शीघ्र ही उचित दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *