अमित कुमार
हरिद्वार। कनखल स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में पर्यावरण वैज्ञानिक डा.एच.बी.पंत का सार्वजनिक सम्मान अभिनंदनम् किया गया। मंदिर के प्रधान अर्चक डा.आनंद बल्लभ जोशी एवं अभिषेक नगर वासी सर्वश्री योगेंद्र मिश्रा, आर के सिंघल, अनुराग गुप्ता,ललित शर्मा, संदीप तायल, राकेश अग्रवाल, अंकित गोयल,संजय हांडा, अशोक गौतम व वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पाण्डेय ने डा.पंत युगल को शाॅल पट्टा शोभित कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया। एसबीएमए के डा.पंत ने आईटीसी, सिडकुल के उदार आर्थिक सहयोग से हनुमान गढ़ी मंदिर के बाहर चारों ओर धार्मिक पर्यावरणीय आकर्षक भित्ती चित्रों के माध्यम से सौंदर्यीकरण अनुष्ठान सम्पन्न कर जन-जन को “स्वच्छता ही सेवा है” की दिशा में प्रेरित किया। डाॅ.पंत ने भक्तों का आह्वान किया कि किसी भी मंदिर के प्रति श्रद्धा भाव का अर्थ पूजा अर्चना के साथ साथ माचिस की तिल्लियों, पालीथीन की थैलियों, पूजा के अपशिष्ट पदार्थों को मंदिर में कहीं भी अथवा पेड़ पोधों के आसपास नहीं फेंकना चाहिए तथा सप्ताह में एक बार मंदिर में तथा चारों ओर स्वच्छता अभियान भी करना चाहिए।
एसबीएमए व आईटीसी इस प्रकार के कार्य शीतला माता मंदिर, चण्डी देवी रोप- वे, हरकी पैड़ी व गाॅव गाॅव में करा रही है। मंदिर के डा.पं.आनंद बल्लभ जोशी ने कहा कि शताब्दियों से गौस्वामी कुटुम्ब के हनुमानगढ़ी मंदिर हरिद्वार का उत्तराखण्ड की आध्यात्मिक संस्कृति में अभिनव योगदान है व प्राचीन सिद्धपीठ की सार्थकता है, आईटीसी प्रबंधन प्रति भी अनेकानेक सांस्कृतिक सांस्कारिक जनपयोगी कार्य सम्पन्नता हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।











Leave a Reply