🔴 स्व नितिन चौबे को झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन(जे जेए) ने दी श्रद्धांजलि।
रांची। झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन(जेजेए) प्रदेश कार्यालय में बीएसपीएस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव सह छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष स्व नितिन चौबे की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आज एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई।श्रद्धांजलि सभा में बीएसपीएस संस्थापक शाहनवाज हसन ने स्व चौबे के जीवन पर प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि दिवंगत पत्रकार नितिन चौबे ने संघ में राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के पद पर दायित्वों का निर्वहन करते हुए संगठन को खंडित करने के प्रयास को विफल बनाया। उन्होंने बीएसपीएस छत्तीसगढ़ को बहुत ही कम समय में स्थापित किया हालांकि वे बीएसपी एस की स्थापना के चार वर्षों उपरांत संगठन से जुड़े थे। वे पत्रकारों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत कोष बनाने की मुहिम में अग्रिम पंक्ति में खड़े थे।
पत्रकारिता के सम्मान को अपने शब्दों और संघर्ष से रोशन करने वाले साथी नितिन चौबे को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर हम उन्हें स्मरण करते हैं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णा नंद भारती ने कहा कि स्व नितिन चौबे पत्रकारों के लिए हृदय से समर्पित थे। श्री भारती ने कहा कि उनकी कमी हमें हमेशा खेलेगी।उन्होंने कहा कि नितिन चौबे चले गए, पर उनकी स्मृतियाँ अमर हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ललन पांडेय, आकाश कुमार सोनी, सुमित केसरी, पंकज सिंह एवं अनुराग मिश्रा मुख्य रूप से शामिल हुए।











Leave a Reply