गुरवीर सिंह
ऐलनाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आज विजयदशमी उत्सव मनाया गया। इसके तहत शहर की ब्राह्मण धर्मशाला में शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन में भाग लिया। यह पथ संचलन ब्राह्मण धर्मशाला से प्रारंभ होकर पुरानी रेलवे रोड होते हुए पंचमुखी चौक पहुंचा जहां से मुख्य बाजार मेरा चौक गांधी चौक होते हुए देवलाल चौक से हनुमानगढ़ रोड होते हुए वाल्मीकि चौक पहुंचा। वहां से तलवाड़ा रोड देवीलाल चौक होते हुए संघ स्थान पर जाकर संपन्न हुआ। इस पथ संचलन में सैकड़ो स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में दंड उठाए चल रहे थे जिनका बाजार में अनेक जगह पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। पथ संचलन से पूर्व ब्राह्मण धर्मशाला में बोलते हुए जिला प्रचारक जसवीर जी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना आज से 100 वर्ष पूर्व सन 1925 में विजयदशमी के दिन नागपुर में डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार ने की थी। इन शो वर्षों में आईएसएस दुनिया का सबसे बड़ा संगठन बनकर उभरा है जिसके अनेक क्षेत्र में सहयोगी संगठन भी है जैसे विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ,सेवा भारती, भारत विकास परिषद, वनवासी कल्याण आश्रम। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने पिछले 100 वर्षों में समाज में विभिन्न प्रकल्प चलकर सेवा कार्य किए हैं वही 1962 के युद्ध में उनके सेवा कार्य को देखते हुए तत्कालीन नेहरू सरकार ने 26 जनवरी की परेड में आरएसएस की टुकड़ी को भी शामिल किया था। उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रथम व हिंदू संस्कृति के उत्थान की भावना को लेकर आरएसएस निरंतर कृत संकल्पित है। कार्यक्रम में राजनीतिक सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र से जुड़े अनेक लोग मौजूद थे। इस अवसर पर खंड संघ चालक सुशील कुमार, नगर कार्यवाह राजीव कुमार, दिनेश तलवाडिया, आदित्य कुमार, सुमेरचंद, पवन कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।











Leave a Reply