सुमेर सिंह
नोहर। नगर पालिका की ओर से अतिक्रमण के नाम पर कथित तौर पर गरीबों के आशियाने हटाने के विरोध में तथा रेहड़ी वालों को रोजगार के लिए जगह देनें सहित चार सूत्री मांग पत्र को लेकर नगर पालिका का घेराव किया गया। इससे पूर्व आंदोलनकारी यहां भगवान महावीर पार्क में एकत्रित हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए सभी नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों के आशियाने तोड़ रहा है यही नहीं, प्रशासन द्वारा हाथ रेडी चालकों को भी अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ा जा रहा है, जिसके चलते उनके समक्ष पिछले 15 दिनों से रोजगार का संकट आ खड़ा हुआ है। वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन जहां अतिक्रमण की बात कह रहा है वहां गरीब मजदूरों ने पैसे देकर प्लाट खरीदे हैं, जिनके नगर पालिका द्वारा पट्टे भी बनाए गए हैं। उन्होंने प्रशासन पर गरीबों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिन्होंने प्लांट बेचे हैं उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा वक्ताओं ने रेलवे स्टेशन व शिवाजी बस स्टैंड के आसपास रेहडी लगाने वाले मजदूरों का पक्ष रखते हुए कहा कि प्रशासन उन्हें भी सड़क चौड़ी करने के नाम पर हटा दिया गया है, जिसके चलते उन गरीबों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। एक ओर जहां दीपावली त्यौहार की तैयारियां चल रही है वहीं दूसरी ओर इन मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। वक्ताओं ने प्रशासन से रेहडी चालकों को यथा स्थान पर जगह आवंटित करने की मांग की। इस मौके पर पार्षद इरफान रावण, कॉमरेड मंगेज चौधरी, नियामत अली, महेश कौशिक, आरिफ टाक आदि ने सभा को संबोधित किया। इसके बाद उपखंड अधिकारी राहुल श्रीवास्तव से इन मांगों पर वार्ता भी हुई जो कि सहमति न बनने के कारण बेनतीजा रही।












Leave a Reply