अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में कला एंव निबन्ध प्रतियोगिता हुई आयोजित

Spread the love

केपीएस

हरिद्वार। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश नरेंद्र दत्त के आदेशानुसार अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में शिवडेल इन्टर कॉलेज जगजीतपुर में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कला प्रतियोगिता एंव निबन्ध प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया गया। आज आयोजित शिविर में प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने कहा कि आज हमारे देश में बालिकाओं के विरूद्ध जिस तेजी से अपराधों में बढोतरी हो रही है, वो एक चिन्ता का विषय है। हमें अनैतिक व असंवैधानिक वेब गतिविधि करने से बचना चाहिए और किसी भी संदेश का जवाब देने से पहले यह सोचना चाहिये कि संदेश भेजने वाला व्यक्ति हमे अपने जाल में फसाने का प्रयास तो नहीं कर रहा है। शिविर में सचिव सिमरनजीत कौर ने कला प्रतियोगिता एवं निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर प्रथम स्थान कु.अनुष्का नेगी, द्वितीय स्थान वंश कुमार व तृतीय स्थान शिवानी रावत को तथा निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु.नन्दनी चौहान, द्वितीय स्थान अम्बिका व तृतीय स्थान सृष्टि अरोडा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चैयरमेन स्वामी शरद पुरी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वर्तमान में समाज को कानूनी रूप से शिक्षित करने का उत्कृष्ट कार्य कर रहा है समाज यदि कानूनी रूप से शिक्षित हो जाये तो अपराधों मे अवश्य ही कमी आयेगी। शिविर में प्रधानाचार्य अरविन्द बंसल, कॉडिनेटर विपिन मलिक एवं डिप्टी लीगल डिफेंस काउंसिल अरविंद कुमार श्रीवास्तव एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *