जनता कन्या स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में “प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन”

Spread the love

गुरुवीर सिंह

ऐलनाबाद। शहर के नोहर रोड़ स्थित जनता कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप चौ. मनीराम झोरड़ महाविधालय के प्राचार्य डॉ० सज्जन सिंह ने शिरकत की। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान हनु‌मान प्रसाद अग्रवाल, निदेशक मेजर सूबे सिंह शर्मा, प्राचार्य डॉo अविनाश कम्बोज ने हमारे अतिथि का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मंच संचालन सहायक प्रोफेसर हरिन्दर पाल कौर तथा ज्योति सुथार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना के साथ हुई। प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए मेजर सूबे सिंह शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता जहाँ विद्यार्थियों में शैक्षणिक, बौद्धिक एवं प्रयोगात्मक शैली को बढ़ावा देती हैं, वहीं ऐसी स्वच्छ स्पर्धा से प्रतिभागी का व्यक्तित्व निखर कर आता है। प्राचार्य डॉ. अविनाश कम्बोज ने छात्राओं से आहवान् किया कि कॉलेज के दिनों को ‘जी भर के जियो’ तथा हर प्रकार की स्पर्धा में भाग लेकर अपनी कला और प्रतिभा को निखारों। मात्र शिक्षा प्राप्त करना ही विकास नहीं बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपना सर्वांगीण विकास करना ही प्रत्येक छात्रा का ध्येय होना चाहिए। प्राचार्य डॉ. सज्जन सिंह ने छात्राओं को उत्साहित करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी बधाई के पात्र है, क्योंकि हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, इसलिए अपनी कमजोरी को आपकी ताकत बनाते हुए हारे हुए भी लगातार प्रयास करते रहें और आपका हर प्रयास आपको सफलता की एक सीढ़ी ऊपर ले जाएगा। सांस्कृतिक प्रभारी हरिन्दर पाल कौर व वीना गर्ग के संयोजन में हुई विभिन्न स्पर्धाओं में 110 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे डाँस, संगीत, कविता पाठ, पेंटिंग, मिमिक्री, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, विडियोग्राफी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व वाध्य यंत्र में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कृष्णा, कल्पना व रेणु बी.कॉम. प्रथम वर्ष कि टीम ने पहला स्थान, अनामिका, वर्षा, मोनिका बी. एस. सी. तृतीय वर्ष की टीम ने दूसरा स्थान खुशप्रीत, हिमानी व अंकिता बी. एस. सी. द्वितीय वर्ष की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, विडियोग्राफी में कंचन बी.एस.सी. प्रथम वर्ष ने पहला, प्रियंका एम. कॉम प्रथम वर्ष ने दूसरा स्थान तथा अनामिका बी.एस.सी. तृतीय वर्ष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ में कुमकुम बी.ए. प्रथम वर्ष ने पहला स्थान, रचना ने दूसरा तथा कंचन बी. एस. सी. प्रथम वर्ष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फोटोग्राफी में अमिषा ने पहला, वर्षा ने दूसरा तथा ललिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में हर्षिता बी.कॉम. प्रथम वर्ष ने पहला, अमिषा बी.कॉम. तृतीय ने दूसरा तथा कंचन बी.एस.सी. प्रथम वर्ष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नृत्य प्रतियोगिता में सुषमा बी.ए. फाइनल प्रथम स्थान पर, डिपल बी.ए. तृतीय वर्ष दूसरे स्थान पर तथा पूनम बी.ए. प्रथम वर्ष तीसरे स्थान पर रही। मिमिक्री प्रतियोगिता में पायल बी.ए. द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान पर, मनीषा बी.ए. तृतीय वर्ष दूसरे स्थान पर तथा ममता बी.ए. द्वितीय वर्ष तीसरे स्थान पर रहीं इस अवसर पर सहायक प्रो. के. एल. कासनियाँ, प्रबंधक सुरेन्द्र शर्मा, प्रो०रणजीत डुडी, प्रो० विकास शास्त्री, मि. अजय गोदारा, सुमित्रा शर्मा, पूनम कस्वां, ज्योति सोलंकी, सरबजीत कौर, मोनिका पारीक, इंदु शर्मा आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *