दिवाली से पहले सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश, नगर आयुक्त नंदन कुमार ने ली बैठक

Spread the love

कठोर कार्रवाई की चेतावनी, *बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन*
​ विशाल

हरिद्वार। दीपों के महापर्व दिवाली को देखते हुए मुख्य नगर आयुक्त हरिद्वार नंदन कुमार ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने सफाई निरीक्षकों और पर्यावरण मित्रों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर दिवाली से पहले और त्यौहार के दौरान स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए कई कड़े निर्देश जारी किए।
​नगर आयुक्त नंदन कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के सभी 60 वार्डों और बाजारों में सफाई व्यवस्था को दोनों पालियों में दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि दिवाली के दौरान बाजारों और आवासीय क्षेत्रों में कूड़े-कचरे की समस्या न हो, इसके लिए सभी को कमर कसनी होगी।

*​तत्काल एक्शन और निगरानी के निर्देश*

​बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि जिन क्षेत्रों में अतिरिक्त कर्मचारियों की आवश्यकता है, वहां तुरंत एक्शन लेते हुए कर्मचारियों की तैनाती की जाए। उन्होंने सभी सफाई निरीक्षकों को व्यक्तिगत रूप से सभी 60 वार्डों और प्रमुख बाजारों में सफाई व्यवस्था का मौका मुआयना (निरीक्षण) करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

*​बाजारों के लिए विशेष योजना*

​बाजारों में अक्सर दिन में कचरा उठान में दिक्कत होती है, जिसे देखते हुए नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि बाजारों के कचरा वाहनों को रात्रि में और बाजार खुलने से पहले चलाया जाए, ताकि ग्राहकों और दुकानदारों को स्वच्छ माहौल मिल सके।

*​विशेष सफाई अभियान और फॉगिंग*

​स्वच्छता को और बेहतर बनाने के लिए, नगर आयुक्त ने शहर के सभी नाले-नालियों की विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, मच्छरों और बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए पूरे नगर निगम क्षेत्र में फॉगिंग (धुआँ) कराने के भी निर्देश दिए गए।

*​कूड़ा फेंकने पर लगेगा जुर्माना*

​सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। नगर आयुक्त ने कहा कि कूड़ा यहां-वहां फेंकने वाले लोगों पर तत्काल जुर्माना (चालान) कार्रवाई अमल में लाई जाए। अंत में नगर आयुक्त नंदन कुमार ने शहर के सभी नागरिकों से भी अपील की कि वे अपने घरों के साथ-साथ अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने में नगर निगम का सहयोग करें और कूड़े को निर्धारित स्थानों पर ही डालें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक सामूहिक जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *