*क्षेत्र प्रचारक निम्बा राम करेंगे संबोधित*
पंकज कुमार जोशी
नोहर। नोहर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष के अवसर पर नोहर तहसील का विजयादशमी उत्सव एवं भव्य पथ संचलन का आयोजन दोपहर अढ़ाई बजे स्थानीय श्री राम वाटिका में आयोजित किया जाएगा। संघ के खंड कार्यवाह कमल शर्मा ने बताया कि 17 अक्टूबर शुक्रवार को नोहर तहसील के सभी स्वयंसेवक इस कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं मातृ शक्ति भी कार्यक्रम में आमंत्रित है। श्री शर्मा ने बताया कि उत्सव के पश्चात सभी स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिलाते हुए संघ के घोष वादन के साथ शहर के मुख्य मार्गों से एवं बाजार से होते हुए पुनः श्रीराम वाटिका पहुंचेंगे।











Leave a Reply