*नाबालिग भी बेच रहे हैं पटाखे*
डॉ हिमांशु द्विवेदी
हरिद्वार। भेल के सेक्टर1, शिवलोक,शिवालिक नगर टिहरी विस्थापित समेत ज्वालापुर एवं कनखल के बाजार से लेकर गलियों मे पटाखे बिक रहे है। जबकि डी एम ने स्पष्ट आदेश किए हुए हैं कि निर्धारित स्थान पर ही पटाखे बिकेंगे उक्त संदर्भ में सिटी मजिस्ट्रेट ने भी व्यापारियों को बुला बैठक कर उन्हें पटाखे बाजार में न लगाने की हिदायत दी थी और निर्धारित स्थान पर ही पटाखे बिकने की सहमति व्यापारियों ने दी थी,
लेकिन सब व्यर्थ रहा जिला अधिकारी के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए पूरे शहर में पटाखे बिक रहे हैं अब इस आदेश का पालन कौन कराएगा ? जबकि जिम्मेदारी तो समस्त थाने की पुलिस की बनती है। लेकिन पुलिस तो मात्र चंद सिक्कों में बिक रही है। अब तो शहर राम भरोसे है और किसी हादसे के इंतजार में!











Leave a Reply