दांता में 14 दिसंबर को होगा प्रतिभा सम्मान समारोह
वरिष्ठजनों, नवनियुक्त कर्मचारियों, खेल प्रतिभाओं और मेधावी विद्यार्थियों का होगा सम्मान
सुरेश नेमीवाल
दांतारामगढ़। दांता में स्थित गोविन्दम मैरिज गार्डन में राधेश्याम काम्या की अध्यक्षता में कुम्हार कुमावत समाज की मीटिंग आयोजित अतिथियों द्वारा श्रीयादे माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । मीटिंग में समाज में एकता, सम्मान और प्रोत्साहन की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से कुम्हार कुमावत युवा समिति दांतारामगढ़ का गठन सर्वसम्मति से किया गया। समिति के संरक्षक मंडल में भंवरलाल सिरस्वा दांता, राधेश्याम काम्या मंडावरा, बसन्त जलिंद्रा रामगढ़, भजनलाल गोवटी, सूरजमल धुवारिया, राजेश चेजारा, रामेश्वर नेमीवाल और शिवपाल किरोड़ीवाल को बनाया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से युवा समिति के अध्यक्ष भवानीशंकर खोवाल गोड़ीयावास, मंत्री गिरधारी खोरानिया दांता, उपाध्यक्ष विनोद भारती बाय, कोषाध्यक्ष राकेश जलिंद्रा रामगढ़ सहित कार्यकारिणी सदस्य सांवरमल भरोदिया, राकेश दादरवाल, दिनेश जेठीवाल, राधेश्याम सिरस्वा रामगढ़, जयप्रकाश दम्बीवाल पचार, प्रवीण बबेरवाल, सुभाष नेमीवाल करड़, नरेश सिरस्वा दांता, कैलाश दम्बीवाल, अजय कारगवाल और महावीर सारड़ीवाल को बनाए गया। समिति के नवीन कार्यकारिणी सदस्यों का माला पहनाकर कर स्वागत किया गया। मीटिंग में समिति का आजीवन सदस्यता के लिए आयु सीमा 50 वर्ष तथा सदस्यता शुल्क 1100 रुपए तय किया गया है।
*प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन*
समिति ने बताया कि दांता में 14 दिसंबर 2025 रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह समारोह गोविंदम मैरिज गार्डन, सीकर रोड, दांता में आयोजित होगा। इस समारोह में समाज के वरिष्ठजनों, नवनियुक्त कर्मचारियों, खेल प्रतिभाओं और पिछले सत्र में 75 प्रतिशत या इससे अधिक प्रतिशत अंक वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। समिति ने बताया कि सम्मान हेतु पात्र व्यक्तियों के आवश्यक दस्तावेज 20 नवंबर 2025 तक पर जमा करवाए जा सकते हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठजनों सहित युवाओं की उपस्थिति रही। जिनमें गोपाल जेठीवाल, मनोहर सिरस्वा, शिवगोपाल भोड़ीवाल, सीताराम भोड़ीवाल, चिरंजी लाल भरोदिया, रामेश्वर,राजेंद्र,मुकेश जेठीवाल , राजेंद्र प्रसाद, दुर्गेश, पप्पू घठेलवाल, दिलीप, ताराचंद, रमेश राजोरिया, अमरचंद रावोरिया , देव, रमेश प्रजापत, नरेंद्र सीरस्वा, मुकेश सहित युवा और वरिष्ठजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में समाज के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।











Leave a Reply