सुमेर सिंह
नोहर। नोहर नगरपालिका अध्यक्षा श्री मती खातून टॉक एवं राजस्थान मदरसा बोर्ड की पूर्व अध्यक्षा श्री मती मेरुनिशा टॉक के संयुक्त प्रयास से नोहर में विभिन्न विकास कार्य कराये जा रहे हैं, इसी के अंतर्गत स्थानीय श्री राम वाटिका में भी ढाई करोड़ की लागत से कार्य करवाया जा रहा है जिसमें वाटिका के मुख्य द्वार के सामने तरकोल की सड़क जो इस समय जीर्ण – शीर्ण अवस्था में है उसका जीर्णोद्धार करके कायाकल्प किया जायेगा एवं श्री राम वाटिका की पूरी चार दीवारी का नये सीरे से पुनर्निर्माण करवाया जायेगा तथा अंदर के रास्तों का भी व्यवस्थित तरीके से निर्माण करवाया जायेगा इसी कार्य को मूर्त रूप देने हेतु आज श्रीमती मेरुनिशा टॉक, सिकंदर टॉक, भारतीय जनता पार्टी के नेता राजेश कंकर एवं नगर पालिका के कर्मचारी गण ने ढाई करोड़ की लागत से होने वाले कार्यों की योजना हेतु श्री राम वाटिका का जायजा लिया।











Leave a Reply