आर. के. जोशी
नोहर। स्थानीय निवासी अंजनी कुमार बंसल के भू-अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार पद पर पदोन्नत होने की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। परिवारजनों, रिश्तेदारों, मित्रों और शुभचिंतकों ने मिठाइयाँ खिलाकर तथा पुष्पमालाएँ पहनाकर खुशी व्यक्त की। सभी ने कहा कि अंजनी कुमार बंसल की यह सफलता उनकी मेहनत, ईमानदारी और उत्कृष्ट कार्यशैली का परिणाम है। सामाजिक संगठनों, सहयोगियों और नगरवासियों ने भी उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि उनका यह प्रमोशन नोहर क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। सृष्टि चक्र हरिद्वार एवं 3 एन न्यूज़ की ओर से श्री बंसल को हार्दिक शुभकामनायें।











Leave a Reply