दयाराम ढिल
बरवाली। गांव गोगामेडी के ग्रामीणों द्वारा पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए एकत्रित की गई खाद्य सामग्री और नगदी पंजाब के सुलतानपुर लोदी में भेंट की। खाद्य सामग्री ले जाते समय रास्ते में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के शिविल एयरपोर्ट भठिंडा एडवाइजरी कमेटी के सदस्य डॉ. गुरचरण सिंह विर्क ने अदुचार के नाते गोगामेड़ी के सेवादारों का माला पहनकर अभिनंदन और स्वागत किया और कहा कि गांव गोगामेडी के समस्त नागरिक जिन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए सहयोग किया। ये मानवता का शानदार उदाहरण है , फ्रीडम फाइटर, पूर्व पार्षद, जिला कमेटी, स्वास्थ सेवाएं कमेटी, पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, सामाजिक सरोकारों के रूप में निर्विरोध निर्वाचित रूप में सेवाएं देने वाले वर्क ने कहा कि हमें इसी तरह सेवाएं करते रहना है, सुलतानपुर लोधी में डेरा निर्मल कुटिया के संत बलबीरसिंह सीचेवाल (वर्तमान में राज्यसभा सदस्य)ने कहा कि गोगामेड़ी के नागरिक बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इतनी दूर से आकर भलाई का कार्य किया, उन्होंने सेवादारों को साफा पहनाकर सम्मान किया। भामाशाह रामनिवास अग्रवाल ने बताया कि पूरे गांव ने एकजुटता दिखाकर अपना अपना सहयोग दिया।











Leave a Reply