एस. गुप्ता
हरिद्वार। मत्स्य विभाग, हरिद्वार द्वारा उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के उपलक्ष्य में विकास भवन, रोशनाबाद में “ऑर्नामेंटल मत्स्य पालन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथिगण निदेशक मत्स्य उत्तराखंड चंद्र सिंह धर्मशक्तू , मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार ललित नारायण मिश्र एवं उप निदेशक मत्स्य (प्रशासन) अनिल कुमार उपस्थित रहे। कार्यशाला में उपस्थित डॉ. सतीश सहायक, मत्स्य परामर्शदाता (एन.एफ.डी.बी.), अतुल जैन, निदेशक (ओ.एफ.टी.आर.आई.) एवं ईश सचदेवा, मार्केटिंग विशेषज्ञ एवं फिश एक्वेरियम होम, दिल्ली के संचालक, ऑर्नामेंटल फिशरीज विशेषज्ञ के रूप में मत्स्य पालकों को तकनीकी बारीकियों, पालन विधियों तथा व्यवसायिक संभावनाओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर निदेशक मत्स्य द्वारा जनपद के प्रगतिशील मत्स्य पालकों को ऑर्नामेंटल फिश किट भी वितरित की गई व हरिद्वार को ऑर्नामेंटल फिशरीज के हब के रूप में विकसित किए जाने हेतु कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए मत्स्य विभाग हरिद्वार की सराहना की। कार्यक्रम के समापन पर सहायक निदेशक मत्स्य, हरिद्वार श्रीमती गरिमा मिश्रा ने उपस्थित सभी उच्चाधिकारियों, विशेषज्ञों एवं मत्स्य पालकों का आभार व्यक्त किया।











Leave a Reply