*स्टेट बैंक के एटीएम मशीन पर लावारिस रखे रुपयों को बैंक में लौटाकर पेश कि ईमानदारी की मिशाल*
आर. के. जोशी
सीकर। आज सीकर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में कोई बैंक ग्राहक 10000 रुपए निकलवाकर एटीएम मशीन पर रखकर भूल गया, अपने किसी निजी कार्य के लिए एटीएम से रुपए निकलवाने गए जितेन्द्र सिंह हाड़ा नामक व्यक्ति को वो रुपए दिखाई दे गए और उन्होंने वो रुपए बैंक को सुपुर्द करते हुए उसकी रसीद ली ताकि जिस भी ग्राहक के वो रुपए हो उसे लौटाए जा सकें।
जितेंद्र सिंह हाड़ा हनुमानगढ़ में इंडेन गैस एजेंसी के संचालक हैं और पूर्व मंत्री दिवंगत अश्क अली टाक के निजी सचिव रह चुके हैं। स्टेट बैंक कि सीकर शाखा के मैनेजर ने जितेंद्र सिंह हाड़ा कि प्रशंसा करते हुए कहा कि जितेंद्र जैसे बहुत ही कम लोग होते हैं जो किसी कि खोई अमानत लौटाते हैं।











Leave a Reply