समाज हित में कार्यरत हैं सवेरा सेवा संस्थान

Spread the love

आर. के. जोशी

नोहर। कस्बे की समाज में अग्रणी संस्था सवेरा सेवा संस्थान के निवाला प्रोजेक्ट का हाल दिल्ली प्रवासी नोहर नागरिक परिषद दिल्ली के अध्यक्ष भामाशाह बिहारी लाल हिसारिया ने अवलोकन किया। आपने संस्था के जरूरतमंद लोगो,पर्यावरण,जीव जंतु सहित बेटियों को समर्पित अल्प कालीन प्रकल्पों को समय की महत्ता के साथ साथ समाज के जरूरतमंद तबके हेतु उपयोगी बताया वही श्री गोशाला के पूर्व अध्यक्ष निरंजन गोल्यान ने संस्था के साथ निरंतर सहभागी होने के अवसर को सौभाग्यशाली मानते हुए नोहर नगरी हेतु संस्था कि उपयोगिता बताई। इस मौके नोहर निवासी ठेकेदार श्याम मोदी, कमल चाचान, धनराज बंसल,राधेश्याम चाचान, रमेश गोल्यांन, लोकेश बंसल आदि ने भी संस्था की पारदर्शी कार्यशैली की भूरी भूरी प्रशंसा की।

इस मौके भामाशाह बिहारीलाल हिसारिया ने अपने सुपुत्रों अमन अग्रवाल एवं साहिल अग्रवाल द्वारा अपनी माताजी स्व. इंदुदेवी अग्रवाल की स्मृति में सवेरा सेवा संस्थान हेतु निर्माणाधीन रसोई का निरीक्षण कर जल्द इसके पूर्ण निर्माण का आश्वासन दिया। वरिष्ठ समाज सेवी श्रवण तंवर ने पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र चाचान की सदप्रेरणा से भामाशाश हिसारिया परिवार द्वारा निर्मित की जा रही सवेरा सदन (रसोई) का नगर की ओर से साधुवाद प्रकट कर बताया गया कि आगामी नववर्ष में रसोई के नए भवन को नगरी को समर्पित करने के इस पुनीत कार्य ने यह साबित किया है कि धर्मनगरी नोहर के प्रति भामाशाहों के योगदान की श्रृंखला जारी रहेगी। इस मौके टीम सवेरा के रफीक चौहान ,जगतपाल शर्मा, धर्मपाल चौधरी, बजरंग स्वामी, नदीम चौहान, कृष्ण वर्मा, राजू जांगीड़, मुरलीधर छींपा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *