चौ.आर.आर. मेमोरियल कॉलेज ऑफ एज्युकेशन, ऐलनाबाद में रक्तदान शिविर हुआ आयोजित 

Spread the love

गुरवीर सिंह

ऐलनाबाद। स्थानीय ममेरां रोड़ पर स्थित चौ.आर.आर. मेमोरियल कॉलेज ऑफ एज्युकेशन, ऐलनाबाद में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 78 युनिट ब्लड़ एकत्रीत हुआ है। कार्यक्रम का शुभारम्भ संत जितवा नंद महाराज ने किया। महाराज श्री ने बताया कि हम अपने जीवन में कुछ न कुछ दान करते है लेकिन सबसे बडा दान रक्तदान माना जाता है आपके द्वारा दान किए गए खुन से कई लोगो को जीवन मिलता है इसलिए रक्तदान को महादान माना गया है। आयोजक कॉलेज की अध्यक्षा श्रीमती सविता सिहाग ने बताया की रक्तदान एक पवित्र सामाजिक दायित्व है। एक रक्तदाता भगवान के बाद दूसरी शक्ति है जो किसी की जान बचाती है। क्योंकि रक्त का निर्माण किसी प्रयोगशाला या फेक्ट्री में नहीं हो सकता। इसलिए केवल मानव ही इस अनौखी प्राकृतिक रचना का रखवाला है तथा    इसे दान करके समाज की सेवा कर सकता है। इस शिविर में शिव शक्ति बल्ड बैंक सिरसा की टीम ने अपनी सेवाए दी। कॉलेज प्राचार्य डॉ. हलदर यादव ने बताया कि जिले में डेंगू मरीजों की सहायता के लिए रक्त की बहुत आवश्यकता है इसके लिए यह रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। इस रक्तदान शिविर में शहर से आए नागरीको ने अपना रक्तदान कर समाज को एक संदेश दिया है कि हम सब मिलकर जरूरत के समय किसी जरूरतमंद के काम आ सकते है। कार्यक्रम के अंतरगत भुरा राम डूडी, सोहनलाल झोरड, डॉ. विनोद गोदारा, जयसिंह गोरा, रणजीत सिद्ध, रघुवीर जोशन एडवोकेट, भीम कासरीया ,बलराज सिंह कूका, बनवारी लाल सहारण, पृथ्वीराज वर्मा, टीम ग्रीन मीशन के सभी सदस्य, कॉलेज स्टॉफगण व शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सहयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *