केपीएस चौहान
हरिद्वार। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड की ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार को प्रांत में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान डीएलएसए हरिद्वार को प्रभावी कार्यशैली, व्यापक जनसहभागिता, समयबद्ध सेवाओं तथा न्याय तक समान पहुंच सुनिश्चित करने के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। संविधान दिवस के अवसर पर उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल में आयोजित समारोह में मुख्य न्यायाधीश नरेंद्र की ओर से डीएलएसए हरिद्वार की सचिव को ट्रॉफी प्रदान की गई है। जनपद न्यायाधीश नरेंद्र दत्त ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए सभी न्यायिक अधिकारियों, डिफेंस काउंसिल, पैनल अधिवक्ताओं, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स तथा प्राधिकरण के समस्त स्टाफ की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान हम सभी के सामूहिक प्रयास समर्पण एवं टीम वर्क का परिणाम है। इस अवसर पर प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने बताया की सभी जनपदों में प्राधिकरण की ओर से वर्ष भर कराए गए कार्यों का विस्तृत मूल्यांकन करने के बाद हरिद्वार को प्रांत में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।











Leave a Reply