कानून को ठेंगा दिखा घरेलू मानचित्र पारित करा हो रहा है धड़ल्ले से कमर्शियल निर्माण

Spread the love

विभाग की आंखों में धूल झोंक कर रानीपुर मोड़ के विवेक विहार में चल रहे हैं अवैध निर्माण

डॉ एच. डी.

हरिद्वार। विवेक विहार का मकान संख्या 59 जो की घरेलू मानचित्र स्वीकृत करा तीन तरफ से बिना जगह छोड़ कर बनाया जा रहा है और मकान का छज्जा साढे तीन फुट का निकाला गया है और ऊपर की मंजिल का उससे भी अधिक छज्जा निकल गया जो कि नियम अनुसार बिल्कुल गलत है ।जो कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के संज्ञान में होते हुए भी विभाग अवैध मकान को सील करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। विभाग के पास समस्त अधिकारी मौजूद है लेकिन निर्माण के समय कोई भी भौतिक सत्यापन के लिए नहीं निकलता है।
जबकि विवेक विहार आवास विकास परिषद की पूर्णतया आवासीय कॉलोनी है जिसमें नियमानुसार मकान बनाते वक्त तीन तरफ से खुला छोड़ना अनिवार्य होता है। गत एक वर्ष में मात्र दो मकान सील किए गए हैं जिसमें एक मकान संख्या 240 को पांच मंजिल होने पर सील किया था जो मकान मालिक द्वारा ऊपरी दो मंजिल तोड़ने का शपथ पत्र दिया गया है। जिसकी अवधि भी शायद अब तक समाप्त हो गई होगी। जिसे आज 6 माह से ज्यादा हो गए लेकिन आज तक वह मंजिलें तोड़ी नहीं गई है। विभाग की लापरवाही के चलते अधिकांश निर्माण में एक तरफ ही जगह छोड़ कर मकान बनाए जा रहे हैं। फिलहाल विभाग ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है । उत्तराखंड में आवास विकास परिषद का गठन भी हो गया है और जिसकी जिम्मेदारी हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण को दी गई है और अपर आवास आयुक्त की भी तैनाती की जा चुकी है। कॉलोनी में अधिकांश मकान में दुकान बैंक होटल जिम वह स्कूल बिना अनुमति के खोल दिए गए हैं अभी कुछ महीने दिनों पूर्व अपर आवास आयुक्त ने नोटिस निकालकर शिवालिक नगर की आवास विकास की सभी कॉलोनी में बैंक और कमर्शियल गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आदेश पारित किया कि वह यहां से अपना कार्यालय शिफ्ट करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अभी तक एक भी बैंक शिवालिक नगर एवं विवेक विहार कॉलोनी से शिफ्ट नहीं हुआ। शिवालिक नगर समेत विवेक विहार, मॉडल कॉलोनी में अनेकों बहुमंजिले भवनों के ध्वस्तीकरण के आदेश विभाग मे आज भी धूल फांक रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *