अमित गुप्ता
मंगलौर। कपूर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल जीटी रोड मंगलौर में लीवर की जांच हेतु FIBROSCAN कैंप का पुनः आयोजन दिनांक 11 दिसंबर 2025 को समय दोपहर 3:00 से 6:00 तक किया जा रहा है। जिस व्यक्ति को भूख न लगना या एसिडिटी आदि की समस्याएं या लिवर संबंधी समस्याएं रहती हैं, उनको अपने लीवर की जांच करानी आवश्यक होती है। इस कैंप में ऐसी मशीन लगाई जा रही है जोकि काफी महंगी है एवं देहरादून व मेरठ जैसे बड़े-बड़े शहरों में ही उपलब्ध रहती है। इस मशीन द्वारा पहले भी कई बार मुफ्त जांच कराई जा चुकी है। इस मशीन के द्वारा व्यक्ति के फैटी लीवर के बारे में बिल्कुल जानकारी मिलती है। *इस कैम्प में यह जांच पहले की तरह इस बार भी बिल्कुल मुफ्त की जा रही है।* इससे पहले भी यह कैंप 3 बार कपूर हॉस्पिटल में लगाया जा चुका है। यदि आपने पूर्व में अपने लीवर की जांच इस मशीन से कराई है तो इस बार जांच कराकर अपने लीवर की पूर्व जांच से तुलना करें एवं यदि आपने पूर्व में यह जांच नहीं कराई है तो यदि आप चाहे तो इस बार जांच कराकर अपने लिवर की स्थिति की सही जानकारी प्राप्त करें।












Leave a Reply