बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा पर हुआ सुनियोजित पथराव, दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी व उच्च स्तरीय जांच की मांग

Spread the love

ए. गुप्ता

हरिद्वार। विश्व हिन्दू परिषद–बजरंग दल हरिद्वार द्वारा प्रतिवर्ष की भांति आयोजित शौर्य जागरण यात्रा गत वर्ष निर्धारित कार्यक्रमानुसार सैनी आश्रम, ज्वालापुर हेतु निकाली जा रही थी। यात्रा की पूर्व सूचना हरिद्वार प्रशासन को विधिवत लिखित रूप में प्रदान की जा चुकी थी। निर्धारित समय पर कार्यकर्ता दुर्गा चौक, ज्वालापुर से शोभा यात्रा लेकर कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ रहे थे, तभी अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस की उपस्थिति में ही यात्रा पर सुनियोजित तरीके से अचानक पथराव किया गया। इस अप्रत्याशित हमले में बजरंग दल के कई कार्यकर्ता घायल हुए, किंतु कार्यकर्ताओं ने धैर्य एवं संयम का परिचय देते हुए शांति पूर्वक सैनी आश्रम पहुँचकर कार्यक्रम पूर्ण किया। संगठन का कहना है कि यह पथराव स्पष्ट रूप से हरिद्वार की देवभूमि की सामाजिक–सांप्रदायिक शांति भंग करने और नगर को तनाव की आग में झोंकने की एक सोची-समझी साजिश प्रतीत होती है। इस कायराना घटना से न केवल हरिद्वार बल्कि सम्पूर्ण उत्तराखण्ड का संत समाज एवं हिन्दू समाज आक्रोशित है। संगठन की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, हरिद्वार को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि घटना में सम्मिलित सभी दोषियों की पहचान कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए। संपूर्ण प्रकरण की उच्च अधिकारियों द्वारा गहन, निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच कराई जाए। पूर्व सूचना के बावजूद पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था न कर पाने व लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। विश्व हिन्दू परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई तो विश्व हिन्दू परिषद–बजरंग दल, संत समाज एवं हिन्दू समाज हरिद्वार सहित संपूर्ण प्रदेश में लोकतांत्रिक तरीके से व्यापक आंदोलन प्रारम्भ करेगा। ज्ञापन सौंपने के अवसर पर प्रांत सहसंयोजक बजरंग दल उत्तराखण्ड सौरभ चौहान के नेतृत्व में प्रांत सुरक्षा प्रमुख नवीन तेश्वर, विभाग मंत्री भूपेंद्र सैनी, जिला संगठन मंत्री अर्जुन कुमार, जिला मंत्री विहिप जीवेंद्र तोमर, जिला संयोजक बजरंग दल अमित मुल्तानिया, जिला सहमंत्री दीपक तालियान, अंगद सक्सेना, विक्की बिष्ट सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *