नेठराना ने गांव की गरीब बेटी का कन्यादान कर मानवता का दिया संदेश

Spread the love

दयाराम ढिल

नोहर। सीमावर्ती गांव नेठराना ने गांव की एक गरीब बेटी का कन्यादान और घरेलू शादी का सामान देकर मानवता का एक शानदार संदेश देने का एक उदाहरण देखने को मिला , इस गांव ने एक बेटी का ऐतिहासिक मायरा भरा था, उसके बाद अनेक सामाजिक सरोकारों में अपनी बहरीन भागीदारी दी, मुक्त्तयार की बेटी रवीना की शादी में गांव के नागरिकों ने बेटी के सिर पर हाथ रखते हुए कन्यादान दिया, आदिनाथ महाराजा द्वारा विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर भामाशाह देवीलाल नेमीलाल, सामाजिक कार्यकर्ता घड़सीराम जांगिड़, श्रवण कुमार सहारण, महावीर बुडानिया, अंकित मूंड, संजीव, मनोज सहारण, रजत छींपा, मोनू गोदारा रोतास पल, शिल्पा महंत, डॉ. बलराम आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि थोड़े समय पहले एक सड़क दुर्घटना में मुक्तयार की मृत्यु हो गई थी, परिवार की आर्थिक स्थित ठीक नहीं है,एक लड़का है जो मजदूरी करता है, मजदूरी से बड़ी मुश्किल से घर का गुजारा होता है, कन्यादान के इस नेक कार्य की खूब सराहना हो रही है। बेटी के परिवारजनों ने इस सहयोग का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *