सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर कनखल पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं प्रगति की कामना की

Spread the love

अमित कुमार

हरिद्वार। कनखल स्थित सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा अर्चना की तथा मुख्यमंत्री ने राम भक्त हनुमान जी से प्रदेश की सुख समृद्धि ,शांति तथा जनकल्याण की कामना की।   इस अवसर पर वेद ब्राह्मणों ने स्वस्तिवाचन से मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य डा.पं.आनंद बल्लभ जोशी ने मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र, गंगाजली एवं रुद्राक्ष की माला भेंट की। डॉ. पंडित आनंद बल्लभ जोशी ने श्री धामी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह संभवतः उत्तराखण्ड के दूसरे यशस्वी मुख्यमंत्री होंगे जो स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी के बाद अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा,राज्य मंत्री प्रजापति जुगल किशोर भसीन,आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल,एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह,एचआरडीए सचिव मनीष सिंह, पंडित गजाधर शास्त्री, पं.विपिन भट्ट, पं.योगेश, पं.सवमित्र,अक्षय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *