जस महेंद्र सिंह उर्फ मोंटू अध्यक्ष और सचिव पद पर विपिन चन्द्र द्विवेदी जीते

Spread the love

केपीएस चौहान

हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2025-26 में अध्यक्ष पद पर जस महेंद्र सिंह उर्फ मोंटू को विजयी घोषित किया गया। वहीं सचिव पद पर विपिनचन्द्र निर्वाचित हुए हैं।
आज देर शाम तक चली मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर जस महेन्द्र सिंह उर्फ मोंटू सबसे अधिक 384 वोट लेकर विजेता घोषित किए गए। दूसरे स्थान पर तरसेम सिंह चौहान, तीसरे सुशील कुमार व चौथे स्थान पर जगदीप शर्मा रहे। सचिव पद पर विपिन चन्द्र द्विवेदी 696 वोट पाकर पहले, अशोक कश्यप दूसरे स्थान पर, अरविंद श्रीवास्तव तीसरे व रमन भारती चौथे स्थान पर रहे। उपाध्यक्ष पद पर पहले स्थान पर मीनाक्षी कपिल 292 वोट पाकर रही दूसरे राव फरमान अली, तीसरे सुशील कुमार पाल, चौथे नंबर पर आलोक राजपूत व पांचवें स्थान पर रेणु डॉली उपाध्याय रही। सह सचिव पद पर पहला स्थान जितेंद्र कुमार सिंघानिया ने 444 वोट लेकर प्राप्त किया जबकि दूसरे स्थान पर सुनील कुमार शर्मा व तीसरे पर मोहम्मद शहनवाज को रहे।कोषाध्यक्ष पद पर महेश कुमार सिंह 375 वोट लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किए ,मयंक त्यागी द्वितीय,आशु शर्मा तृतीय, उपेंद्र दत्त चतुर्थ व संदीप वर्मा को पंचम स्थान हासिल हुआ। आय व्यय निरीक्षक पद पर सीधी टक्कर में पहले स्थान पर राकेश चौहान व दूसरे स्थान पर कुलदीप कुमार रहे। जबकि पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर पहला स्थान नीरज कुमार वीर, दूसरे सुखदेव प्रताप, तीसरे स्थान पर पंकज कुमार व चौथा स्थान राजलक्ष्मी उपाध्याय को मिला। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप पालीवाल,राकेश गुप्ता व सुनील चौहान ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में 1091 वोटों में से 1003 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। सात सदस्य कार्यकारिणी पर अंकित भौरि वाल,बसंत कुमार, चतुर्वेदी, दिक्षित सिंह राठौड़, दिनेश चंद्र पांडेय, ललित कुमार ,मोहित सिंह, प्रशांत सैनी विजय घोषित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *