दयाराम ढिल
नोहर। राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सड़क एवं परिवहन विभाग राजस्थान द्वारा सड़क सुरक्षा पंखवाड़ा चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज जीवन एक हजार अभियान के तहत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के साथ श्रीमती नर्मदा देवी बिहानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नोहर में रिफ्लेक्टर लगाए, परिवहन निरीक्षक जिला परिवहन कार्यालय नोहर रायसिंह ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के अंतर्गत यातायात के नियम बताएं, उन्होंने कहा कि इस जीवन अनमोल है, वाहन चलाते समय पूरा ध्यान दे, उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अगर आप बाहर बाइक से जा रहे हैं तो पहले अपने माता पिता को हेलमेट और गाड़ी से जा रहे हैं तो सीट बेल्ट लगाने के लिए कहें, उन्होंने कहा कि इस अभियान से खूब जागरूकता आ रही है, बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन नहीं चलाएं, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशा नहीं कर गाड़ी चलाने, गति पर नियंत्रण रखने आदि बातों का ख्याल रखने को कहा, कॉलेज के प्राचार्य अमरसिंह मुनपरिया, जीवन एक गुलजार अभियान के संयोजक दयाराम ढिल, पत्रकार मोहरसिंह सूरज पेंटर, वेद हंसराज स्वामी माधोसिंगाना, सेवानिवृत्त व्याख्याता अमरसिंह चौहान, वरिष्ठ साहित्यकार सतीश गोल्यान, कॉलेज स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।











Leave a Reply