आर. के. जोशी
हनुमानगढ़। आज हनुमानगढ़ सादुलपुर रूट के जागरूक यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया जिसमें सादुलपुर से हनुमानगढ़ पैसेंजर ट्रैन जो सादुलपुर से सुबह 4.20 रवाना होकर हनुमानगढ़ 8.00 बजे पहुंच जाती है इसके समय परिवर्तन हेतु निवेदन किया गया,इतना सवेरे ट्रैन का टाइम होने से यात्रियों को जिनमें छोटे बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग एवं रोगी जन भी होते हैं उन्हें ऐसा समय होने के कारण काफ़ी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा जिला मुख्यालय होने के कारण बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए मरीज हनुमानगढ़ टाउन भी आते हैं ट्रैन का समय अनुकूल ना होने के कारण उन्हें हस्पताल के बाहर उनको दो घंटे का इंतजार करना पड़ता है जो कि एक रोगी एवं उसके साथ आने वाले के लिए काफ़ी कष्टकारक होता है इसके अलावा बहुत से यात्रियों को अपना जीवन यापन करने के लिए यहाँ निजी क्षेत्र की दुकानों पर भी काम करने भादरा,नोहर, ऐलनाबाद आदि स्थानों से आना पड़ता है जिनके लिए भी इस ट्रैन का समय एकदम अनुकूल नहीं है ऐसे नौकरी पेशा लोगों को रोजाना बस के द्वारा महंगी यात्रा कर पाना भी संभव नहीं है। अतः ज्ञापन में स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से DRM बीकानेर से यह निवेदन किया गया है कि इस ट्रैन का समय सादुलपुर से सुबह 4.20 की बजाय एक घंटा देरी से यानि 5.20 पर कर दिया जाता है तो यह ट्रैन सभी के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगी। स्टेशन अधीक्षक ने अपनी और से पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए ज्ञापन की प्रति DRM बीकानेर को email के जरिये तुरंत प्रभाव से भेज दी थी। ज्ञापन देने के समय जागरूक यात्रियों में आजाद बाबू, राजकुमार भाम्भू, कपिल शर्मा, गजेंद्र मीणा, सुभाष चन्दर, राजेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।












Leave a Reply