वाणी
हरिद्वार। सांसद खेल महोत्सव का स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। इसके तहत खेल प्रतियोगिताओं में डीपीएस दौलतपुर की छात्रा अनुभा ने जनपद स्तर पर प्रतिभाग किया और कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से आई अनेक छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई। विजेता छात्रा को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचर्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने विजेता छात्रा का उत्साहवर्धन करते हुए उसे बधाई दी।












Leave a Reply