सरस्वती शिशु मंदिर की बिल्डिंग में लगी भयावह आग, एक मंजिल स्वाह

Spread the love

सुशील

मल्लीताल। सरस्वती शिशु मंदिर की बिल्डिंग में कल शाम को भीषण आग लग गयी। आग से स्कूल की बिल्डिंग का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह जल गया। आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के सभी घरों को भी खाली करा लिया गया था। हादसा नैनीताल शहर के मल्लीताल स्थित घनी आबादी में चीना बाबा मंदिर के पास स्थित स्कूल में हुआ। कल शाम 7:30 बजे के आस पास लोगों ने स्कूल की बिल्डिंग से धुआं उठते देखा तो दमकल विभाग को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। इस दौरान स्कूल बिल्डिंग में मौजूद प्रधानाचार्य रमेश तिवारी व उनके एक बच्चे तथा पालतू कुत्ते को सकुशल बचा लिया गया। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में घनी आबादी और होटलों से घिरे चीना बाबा मंदिर के पास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में भीषण आग भड़कने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में घना धुआं फैल गया। आग की भीषणता को देखते हुए हल्द्वानी, भीमताल और भवाली से भी फायर ब्रिगेड बुला ली गईं। सूचना पाकर पहुंचे पुलिसकर्मियों और फायर फाइटर्स ने स्कूल के आसपास सुरक्षा घेरा बनाते हुए आग पर काबू करने के लिए पानी की बौछारें शुरू की। स्थानीय निवासियों ने बताया कि स्कूल के भीतर चीड़ की लकड़ियां लगी हुई थीं। इसके चलते आग तेजी से फैल गई और उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। गनीमत यह रही कि स्कूल में उस समय मौजूद प्रधानाचार्य, उनके बेटे और पालतू कुत्ते को समय रहते बचा लिया। देर रात्रि तक आग के बड़े हिस्से को बुझा दिया गया, जबकि भीतर चीड़ की लकड़ियों में लगी आग को पूरी तरह से नियंत्रित करने में समय लगा। एसडीएम ने बताया कि इस आग से बिल्डिंग को कितना नुकसान हुआ है उसका पूरा आकलन जांच के बाद पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *