आर. के. जोशी
बीकानेर। स्थानीय रानी बाजार स्थित भैरव गिरी मठ में विशाल भंडारा का आयोजन बहुत ही धूमधाम से चल रहा है।
ज्ञात रहे कि आज से करीब 55 (निर्धारित वर्ष ज्ञात नहीं है) साल से श्रावण मास की दशमी तिथि को भैरव गिरी बाबा ने जीवित समाधि ली थी। आज के दिन 300 से 400 आसपास उनके भक्त प्रसाद ग्रहण करने मठ पर पहुंचते हैं।
भैरव गिरी बाबा के नाम की बहुत मान्यता एवं आस्था है लोग आसपास के क्षेत्र गंगानगर, पीलीबंगा, सूरतगढ़, सुजावलपुर, हिन्दुमल कोट आदि स्थानों से समाधि स्थल पर पूजा अर्चना करने आते हैं ऐसी मान्यता है कि यहाँ सच्चे मन से जो भी अपनी अरदास करता है वो पूर्ण होती है। भैरव गिरी जी की समाधि बीकानेर एवं हिन्दुमल कोट (जो कि पाकिस्तान की सीमा पर) दोनों स्थानों पर स्थित है। भैरव गिरी मठ के अधिष्ठाता महंत इंद्रानन्द गिरी जी ने उपरोक्त जानकारी हमारे संवाददाता के समक्ष दी। इस अवसर पर गणेश कोलाणी, भक्त लालचंद, गुरुमीत सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह, अशोक बन, पंडित संतोष व्यास, पंडित मुरली पुरोहित, सुरेन्द्र गौड़,जितेंद्र सिंह चौहान, श्री मति ममता चौहान आदि मौजूद थे।












Leave a Reply