आर. के. जोशी
बीकानेर। धीरज नगर, मां सरस्वती वेदाश्रम की ओर से गत दिनों हुई गुजरात विमान दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संस्था अध्यक्ष मुरली धर ने अन्त: करण को झकझोर कर देने वाली त्रासदी को अविश्वसनीय बताया तथा सम्पूर्ण राष्ट्र की संवेदनशील भावना मृतक जन परिवार के साथ है। सचिव उमेश किराडू ने कहा कि संस्थान की ओर से 21 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा पुण्य आत्माओं की सद्गति प्राप्ति के लिए मोक्षदायिनी श्रीमद भगवत गीता व शांति पाठ कर्म को किया गया। इसी बीच सनातन संस्कृति की परम्परा का निर्वाह करते हुए राकेश, मनीष, हरिगोपाल, मानू, आशुतोष, सिद्धार्थ, दामोदर, मिलन, बाबू, लोकेश, शिवम् रमेश ,द्वारा ११ घृत दीपक प्रज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।












Leave a Reply