अपर पुलिस अधीक्षक ने नववर्ष के अवसर पर लैंसडाउन में बढ़ते पर्यटकों के आगमन के दृष्टिगत होटल, रिसोर्ट संचालकों की ली गयी मीटिंग

Spread the love
 
लैंसडाउन । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा आगामी नववर्ष के दृष्टिगत अपने अधीनस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना, चौकी प्रभारियों को जहां नव वर्ष के उपलक्ष्य में पर्यटकों के आने की सम्भावनाएं अधिक है वहां सम्बन्धित होटल, रिसार्ट, एशोसिएशन, टेक्सी संचालकों, व्यापार मंडल आदि के साथ गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह द्वारा कोतवाली लैंसडाउन में वहां के होटल, रिजॉर्ट के सदस्यों की मीटिंग ली गयी जिसमें सभी होटल स्वामियों को आगामी नववर्ष के दृष्टिगत लैंसडाउन में बढ़ते सैलानियों, पर्यटकों को लेकर होटल, रिसार्ट, धर्मशालाओं में किसी भी प्रकार का नशे का सेवन न करने, ध्वनि विस्तारक यंत्रों, डीजे का प्रयोग रात्रि 10 बजे के बाद न करने, ठहरने के लिये आने वाले पर्यटकों का रजिस्ट्रेशन करने एवं पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लेने व शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने हेतु व निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही वाहनों को पार्क करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की हिदायत भी दी गई, इसके अतिरिक्त लैंसडाउन में सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था से सम्बन्धित विशेष चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चैकिंग की गई तथा बाहरी व्यक्तियों, मजदूरों, प्राइवेट कर्मचारियों के सत्यापन की कार्यवाही भी की गयी।