आर. के. जोशी
नोहर। स्थानीय जहाज वाली हवेली के पास आज अनंत प्लाइवुड एंड हार्डवेयर का शुभारंभ देव पूजन कर विधि विधान से वेद मंत्रों सहित भारत माता आश्रम के महंत रामनाथ अवधूत के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के संचालक सुरेंद्र वर्मा एवं राजेंद्र छींपा ने बताया कि हमारे नवीन प्रतिष्ठान में उच्च क्वालिटी की प्लाइवुड बोर्ड एवं नई तकनीकी का हार्डवेयर का सामान किफायती दर में दिया जा रहा है।
इस अवसर पर पंडित सुरेंद्र शर्मा सोनडी, मनीराम छींपा,भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, राजेंद्र कुमार गोदारा, वैद्य सुभाष मिश्रा, सुरेंद्र नीमिवाल, वेदपाल गोदारा ,कृष्ण वर्मा, बलवान वर्मा, सुभाष वर्मा, मोहनलाल टाक ,ओम जांगिड़ ,जयप्रकाश, अनिल, मुकेश कुमार, संदीप कुमार एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।











Leave a Reply