बीकानेर सहकारी उपभोक्ता की वार्षिक सभा का आयोजन
आर. के. जोशी
बीकानेर। आज बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार की 39 वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन भंडार के प्रधान कार्यालय श्री गंगानगर रोड पर आयोजित किया गया।
इस सुअवसर पर पधारे तमाम आम सभा सदस्यों का हार्दिक आभार, सहकारिता विभाग से पधारे तमाम अधिकारियों और सहकारिता विभाग, बीकानेर केंद्रीय सहकारी बैंक, भूमी विकास बैंक से पधार सभी अधिकारी व कर्मचारियों का विशेष आभार। आप सबकी उपस्थिति से यह कार्यक्रम सफल हुआ। भंडार निरंतर विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आनुपातिक रूप से उत्तरोत्तर प्रगति की और अग्रसर है। आप सभी के सहयोग से आगामी वर्ष में और बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे।












Leave a Reply