किसने कहा धर्म नगरी में बढ़ रहा है नशे का व्यापार

Spread the love

कॉरिडोर, वेश्यावृत्ति एवं धर्मनगरी में बढ़ रहे नशे को लेकर सजगता से कार्य करें जनप्रतिनिधि : ऋतुराज भारतीय
अमित कुमार।                                                   हरिद्वार। कॉरिडोर, वेश्यावृत्ति एवं धर्मनगरी में बढ़ रहे नशे को लेकर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान आकाश ऋतुराज भारतीय ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने दायित्व का निर्वहन इन मुद्दों को लेकर सजकता से करें। धर्मनगरी की मान मर्यादाओं एवं संस्कृति को बचाने के लिए नशा एवं वेश्यावृत्ति को रोकना जरूरी है। बढ़ते अपराध को लेकर भी सजकता से ठोस कदम उठाए जाएं। युवा पीढ़ी नशे की लत में पड़ रही है। नशे का कारोबार पूर्ण रूप से रोका जाए। नशे के कारण वेश्यावृत्ति एवं अपराध जैसी घटनाएं लगातार बढ़ने के कारण धर्मनगरी की आम जनता भी चिंतित है। उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान तो चलाए जा रहे हैं। लेकिन नशे की लत में युवा पीढ़ी झगड़ रही है। आकाश ऋतुराज ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए युवा पीढ़ी को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना चाहिए। वेश्यावृत्ति जैसे मामलो से धर्म नगरी की छवि खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर को लेकर व्यापारियों एवं आम जनमानस में भय का वातावरण बना हुआ है। कॉरिडोर की डीपीआर को सार्वजनिक किया जाए। जिससे लोग इस मुद्दे को समझ सकें। आकाश ऋतुराज ने कहा कि नशे के कारण अपराध बढ़ रहे हैं। बेरोजगारी भी अपराधों का मुख्य कारण बन गया है। वेश्यावृत्ति मुक्त, अपराध मुक्त, नशा मुक्त धर्मनगरी होनी चाहिए। जनप्रतिनिधि जनता के हितों में काम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *