पत्रकार चंदन तिवारी की हत्या मामले में जांच अधिकारी की कार्यशैली पर जेजेए ने लगाया प्रश्नचिन्ह

Spread the love

 

🔵 डीजीपी झारखण्ड से पत्रकार हत्या मामले के आईओ के असहयोगात्मक रवैये की लिखित शिकायत दर्ज कराई.
🔵 पत्थलगड्डा थाना प्रभारी की भी शिकायत डीजीपी से की, जांच उपरांत कार्रवाई की मांग.

अमित कुमार
रांची: चतरा जिला के पत्थलगड़ा थाना अंतर्गत पत्रकार चंदन तिवारी की हत्या 30 अक्टूबर 2018 को पीट पीटकर कर दी गई थी।इस हत्याकांड में जनार्दन सिंह उर्फ़ पिंटू सिंह, मोसाफिर राणा एवं जमना प्रसाद की गिरफ्तारी हुई थी।गिरफ्तारी के उपरांत तत्कालीन एसपी चतरा अखिलेश बरियार ने सभी साक्ष्य होने की बात मिडिया के समक्ष कही थी।अब हत्या के 6 वर्षों बाद दिवंगत पत्रकार के पिता रघुवीर तिवारी ने यह जानकारी दी है कि अब तक न्यायालय में जांच अधिकारी द्वारा हत्या के सभी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए है।जांच अधिकारी का रवैया असहयोगात्मक है और उन्हें शंका है कि हत्या के आरोपी निचली अदालत से बरी हो जाएंगे. साथ ही उन्होंने स्थानीय थाना प्रभारी पर हत्यारों को संरक्षण देने का भी गंभीर आरोप लगाया है. दिवंगत पत्रकार के पिता रघुवीर तिवारी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए झारखण्ड जर्नालिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णानंद भारती एवं राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन ने आज झारखण्ड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को ज्ञापन सौंप कर हत्यारों को सज़ा दिलाने के लिए सभी ज़रूरी कार्रवाई की मांग की.उन्होंने इस मामले में जांच अधिकारी की कोताही एवं थाना प्रभारी की कार्यशैली की जांच की मांग की. श्री भारती ने डीजीपी से कहा कि दिवंगत पत्रकार के पिता की शिकायत को बहुत ही गंभीरता से लिया जाना चाहिए।रघुवीर तिवारी ने बताया कि न्यायालय ने साक्ष्य प्रस्तुत करने की अगली तिथि 29 जनवरी 2025 दी है।डीजीपी अनुराग गुप्ता ने तत्काल इस मामले में कार्रवाई का निर्देश जारी किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *