अवैध निर्माणकर्ताओं को चेतावनी दी कि दोबारा काम शुरू किया तो होगा मुकदमा दर्ज
डॉ हिमांशु द्विवेदी
हरिद्वार। प्राधिकरण की रुड़की शाखा ने दो अवैध निर्माणों को सील कर दिया और हिदायत दी कि सील से यदि छेड़छाड़ कर निर्माण कार्य किया गया तो मुकदमा कायम होगा। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने अभिषेक भटनागर ,प्रबंधक भटनागर कॉलेज, गांव सिकरोढ़ा, तहसील भगवानपुर, जिला हरिद्वार में अवैध निर्माण को पुलिस बल के सहयोग से सील किया गया।
वहीं दूसरी तरफ अंकित एवं रागिब हसन, महक टाइल्स के बराबर में, रायपुर, तहसील भगवानपुर, जिला हरिद्वार में अवैध निर्माण को प्राधिकरण टीम द्वारा सील किया गया। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की इस कार्यवाही से अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।












Leave a Reply