आर. के. जोशी
नोहर। नोहर रिलीफ सोसायटी के भादवा माह में चलने वाला गोगामेड़ी मेले का सेवा केम्प का शुभारंभ बालाजी के ध्वजारोहण व पूजा आरती के साथ बहुत ही हर्षोउल्लाहस से हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में संस्था सदस्यो तथा कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। ओम चौधरी के अनुसार नोहर रिलीफ सोसाइटी हर वर्ष पूरे सेवा भाव के साथ आने वाले यात्रियों की हर संभव मदद करता है।आने वाले यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था, पीने का पानी,यात्रियों के सामान आदि को सुरक्षा से रखना, गुमशुदा लोगों के लिए प्रसारण कर बिछड़ो को मिलाना एवं मुसीबत में फंसे यात्रियों की हर संभव मदद नोहर रिलीफ सोसाइटी द्वारा निस्वार्थ भाव से की जाती है।












Leave a Reply