भाजपा नगर मण्डल हनुमानगढ़ जंक्शन ने सौंपा ज्ञापन, शहर की समस्याओं के समाधान की मांग

Spread the love

 

▪️नगर परिषद् प्रशासक उम्मेदी लाल मीणा को भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने दी ज्ञापन की प्रतिलिपि, अव्यवस्थाओं को शीघ्र सुधारने की अपील

आर. के. जोशी

हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नगर मण्डल हनुमानगढ़ जंक्शन ने मंगलवार को नगर परिषद् प्रशासक और अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदी लाल मीणा को शहर की विभिन्न मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन मण्डल अध्यक्ष प्रकाश तंवर के नेतृत्व में दिया गया, जिसमें उन्होंने शहर के विभिन्न वार्डों में हो रही समस्याओं को दूर करने की मांग की।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से तीन प्रमुख समस्याओं का जिक्र किया गया, जिनका समाधान शीघ्र किए जाने की अपील की गई। जिसमें हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड नं. 18 और 48 में पेयजल की पाइपलाइन की स्थिति को गंभीरता से उठाया गया। इन इलाकों की पाइप लाइन पुरानी हो चुकी है, जिससे जगह-जगह से पानी लीक हो रहा है। वर्तमान में सिवरेज का काम चलने पर इन पाइप लाइनों को सिवरेज कंपनी द्वारा तोड़ा गया है, जिसके कारण घरों में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। साथ ही, इन वार्डों में नालियां भी काफी पुरानी और जर्जर हो चुकी हैं, जिसके कारण कई गलियों में पानी बाहर आकर सड़कों पर जमा हो जाता है, जिससे सड़कें टूट रही हैं और घरों के नींव में पानी घुसने से कई मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। हनुमानगढ़ जंक्शन शहर में आवारा पशुओं की समस्या को उठाया गया। शहर में आवारा पशुओं के कारण कई सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें लोगों की जान और माल को नुकसान हुआ है। बीजेपी नगर मण्डल ने नगर परिषद् से इन आवारा पशुओं को पकड़ कर गऊशाला में भेजने की मांग की है, ताकि दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सके। आने वाले मानसून को ध्यान में रखते हुए, वार्डों के नालों और नालियों की सफाई की आवश्यकता पर जोर दिया गया। शहर में पानी की निकासी में समस्या ना हो, इसके लिए नालियों की सिल्ट सफाई और नालों की स्थिति में सुधार किया जाए, ताकि मानसून में जलभराव और अवरोध की समस्या से बचा जा सके।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि इन समस्याओं के समाधान से शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी और नगर परिषद् के कार्यों में तेजी आएगी। मण्डल अध्यक्ष प्रकाश तंवर ने नगर परिषद् प्रशासन से आग्रह किया कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
नगर मंडल अध्यक्ष प्रकाश तंवर, नगर मंडल महामंत्री प्रवीण सिंह परमार ,राजन अरोड़ा ,नगर मंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र तेजवानी, नरेश पुरोहित, केशव पाल ,प्रशांत सोनी, दयावती वर्मा ,नगर मंत्री अशोक शर्मा, जगसीर सिंह ,काला सीता स्वामी, राकेश गोयल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *