गुरवीर सिंह
ऐलनाबाद। क्षेत्र के चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय, मिठी सुरेरा ऐलनाबाद में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सज्जन कुमार की अध्यक्षता व रेड क्रॉस इंचार्ज प्रो. राजेश तथा एनएसएस प्रभारी प्रो. राजवीर के संयोजन में ‘रक्तदान शिविर’ का आयोजन किया गया। इस समारोह में दीपक सहारण पुलिस अधीक्षक सिरसा की प्रशासनिक व्यस्तता के चलते ऐलनाबाद के यातायात प्रभारी सुभाष उप निरीक्षक ने
प्रतिनिधि के रूप में शिरकत की व चौधरी मोहनलाल झोरड़ वशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सबसे पहले प्राचार्य डा. सज्जन कुमार व महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों द्वारा आए हुए मेहमानों का बुक्के भेंट करके स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान महान काम है। शिविर का आयोजन महाविद्यालय लिए खुशी व गर्व की बात है। मुझे उम्मीद है कॉलेज प्रबंधन भविष्य में भी इसी तरह के रक्तदान शिविर के आयोजन करता रहेगा। महाविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी डा. जोगिंद्र सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के वशिष्ठ अतिथि मोहन लाल झोरड़ ने अपने अभिवादन में कहा की रक्तदान समाज में सभी लोगों को करना चाहिए क्योंकि इससे ना सिर्फ जरूरत पड़ने पर दूसरों की जान बचाई जा सकती है इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया है जो कि यह समाज सेवा से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके अलावा उन्होंने ने मौजूदा विधार्थियो के साथ वार्तालाप किया और उन्हें भविष्य में आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी। बच्चों ने देशभक्ति गीत, पंजाबी गिधा पेश किया। इस कैम्प में अन्य गणमान्य व्यक्ति जिनमें सत्यनारायण सेन, सुमन सहारण, रूपराम जयपाल, एक सौ उनतालीस बार रक्तदान करके विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुके डा. अमर सिंह नायक, पैरा ओलंपियन ज्ञान सिंह, पर्वतारोही चाँद माही, सज्जन सिंह झोरड़ आदि सभी को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनएसएस व रेड क्रास के विद्यार्थी पदाधिकारियों ने अनुशासन और प्रबंधन में अहम भुमिका निभाई। शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा से डा. आर एम अरोड़ा के साथ सुनैना अरोड़ा, अमित वर्मा, गुरमीत सिंह, अर्जुन पटेल, आशीष कुमार, अनिल जैन,भजन सिंह की टीम ने लगन के साथ कार्य किया और इस शिविर में समाचार लिखे जाने तक विद्यार्थियों, शिक्षकों व स्थानीय लोगों ने 75 यूनिट रक्तदान किया जा चुका था। सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गए। मंच संचालन प्रो. सावन कुमार ने किया। इस अवसर पर महाविधालय के सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ सदस्य के साथ भारी संख्या में छात्र – छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।











Leave a Reply