हनुमानगढ़ की रेल सुविधाओं की अनदेखी पर उबाल

Spread the love

*- सीपीआईएम व सामाजिक संगठनों ने रेलवे के एकतरफा निर्णय को बताया जनविरोधी*

आर. के. जोशी

हनुमानगढ।
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा हनुमानगढ़ की नवनिर्मित वाशिंग लाइन पर किसी भी गाड़ी का अनुरक्षण शिफ्ट किए जाने से पहले जिले की वर्षों से लंबित मूलभूत रेल सेवाओं को शुरू करने की मांग को लेकर सीपीआईएम हनुमानगढ़ के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। इस संबंध में महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे को एक विस्तृत ज्ञापन भेजकर जनभावनाओं से अवगत करवाया गया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि हनुमानगढ़ जंक्शन पर आमजन के लंबे संघर्ष के बाद कोच मेंटेनेंस डिपो का निर्माण पूरा हो चुका है और जल्द ही उसे परिचालन की स्वीकृति मिलने की संभावना है। इसी को देखते हुए रेलवे द्वारा लालगढ़-पुरी साप्ताहिक (20471/72), बीकानेर-गुवाहाटी साप्ताहिक (15633/34) और रणकपुर एक्सप्रेस (14707/08) जैसी ट्रेनों की मेंटेनेंस हनुमानगढ़ में करने की स्वीकृति जीएम स्तर पर दी गई थी। इससे क्षेत्रवासियों को उम्मीद थी कि अब उनकी वर्षों पुरानी रेल सुविधाओं की मांग पूरी होगी।

लेकिन 18 मार्च 2025 को जारी रेलवे के एक नए पत्र संख्या T-425 Extn BKN (21875) ने इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पत्र में न केवल इन ट्रेनों के अनुरक्षण प्रस्तावों को रद्द कर दिया गया, बल्कि हनुमानगढ़ में श्रीगंगानगर की पैसेंजर ट्रेनों का मेंटेनेंस शिफ्ट करने का प्रस्ताव भी दिया गया है। यह निर्णय एकतरफा, असंतुलित एवं जनभावनाओं के विपरीत बताया गया है।
संगठनों ने मांग की है कि उक्त पत्र को तत्काल प्रभाव से रद्द कर हनुमानगढ़ की प्रमुख रेल मांगों को प्राथमिकता दी जाए। इनमें श्रीधाम सुपरफास्ट (12191/92) का हनुमानगढ़ तक विस्तार, जयपुर के लिए इंटरसिटी एसएफ ट्रेन, हनुमानगढ़-रेवाड़ी पैसेंजर सेवा, सालासर बालाजी धाम के लिए जोधपुर वाया डेगाना रेल सेवा, गोगामेड़ी दर्शनार्थियों हेतु उत्तर प्रदेश से सीधी रेल सेवा, श्रीगंगानगर-कोटा ट्रेन का दैनिक संचालन, कोटा हेतु जनशताब्दी ट्रेन और असरवा, चंडीगढ़, अलवर व जालौर के लिए नई रेल सेवाएं शामिल हैं।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि रेलवे प्रशासन को हनुमानगढ़ की लंबे समय से उपेक्षित जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए, जिले को उसका उचित रेल हक देना चाहिए। अन्यथा जन आंदोलन और विरोध प्रदर्शन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा।
इस मौके पर रघुवीर वर्मा, वेद मक्कासर द लालचंद देवर्थ शिव कुमार प्रधान ,वारिस अली, विनोद वर्मा एडवोकेट राजेश नोखवाल ,सुल्तान खान ,इंद्रजीत ,विष्णु वर्मा, नीलू मीणा, बली शेर मुकद्दर अली ,नरायन मागी लाल आदि शामिल थे कार्यकर्ता नारे लगाते हुए रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पहुंचे केंद्र सरकार होश में आओ रेल मंत्री होश में आओ हनुमानगढ़ की जनता के साथ भेदभाव बंद करो नारे लगाते हुए पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *