साक्षी को न्याय दिलाएगा बीएसपीएस

Spread the love

 ए के गुप्ता नई दिल्ली। आज नई दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री   आतिशी के मिडिया कोर्डिनेटर सुमित द्वारा आतिशी की पदयात्रा कवर करने के दौरान मारपीट कर कैमरा तोड़ने की शिकार साक्षी शर्मा ने आज अपनी पीड़ा सुनाई. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर देश की राजधानी दिल्ली में हमला होता है, जिसकी कवरेज केवल *Indian Express* & *नव भारत टाइम्स* ने ही दी. पत्रकार के मुद्दों पर पत्रकारों की चुप्पी भी चिंतनीय है।
घटना की जानकारी BSPS के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव @⁨Naveen Pandey Press⁩ ने दी. आज इस मामले को संगठन ने गंभीरता से लेते हुए साक्षी को न्याय दिलाने का संकल्प लिया है. दिल्ली पुलिस के वरीय पदधिकारीयों एवं गृहमंत्री के समक्ष मुद्दे को उठाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *