कैडेटों ने कहा कि घर से दूर रहकर भी अपनेपन का दिलाया एहसास

Spread the love

*11वीं संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झूमे कैडेट्स*

पी.के.गुप्ता

बोधगया। 6 बिहार बटालियन एनसीसी, गया द्वारा निगमा मोनिस्ट्री में आयोजित 11वीं संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भव्य समापन हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राम नरेश,6 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र),सुबेदार अरविंद कुमार शर्मा,सुबेदार बेणेश्वर भगत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कैंप के दौरान कैडेट्स को शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल,मैप रीडिंग,हथियार प्रशिक्षण,फील्ड क्राफ्ट,आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार और जीवन रक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही,सेना भर्ती,फायर ब्रिगेड, ट्रैफिक पुलिस और साइबर क्राइम, बैंकिंग के अधिकारियों द्वारा कैडेट्स को समसामयिक विषयों पर उपयोगी जानकारी भी प्रदान की गई।शिविर के अंतिम दिन आयोजित सांस्कृतिक संध्या में कैडेट्स ने बिहार की लोक-संस्कृति पर आधारित रंगारंग नृत्य और संगीत की प्रस्तुति दी,जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण तथा पारंपरिक भोज ‘बड़ा-खाना’ का आयोजन किया गया। कैडेटों ने अनुभव साझा करते हुए कहा,”6 बिहार बटालियन के इस कैंप में आकर बहुत अच्छा लगा।यहाँ का खान-पान, रहन-सहन और अनुशासनिक वातावरण बहुत ही प्रेरणादायक था।सभी अधिकारियों और पीआई स्टाफ का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने हमें घर से दूर रहकर भी अपनेपन का एहसास दिलाया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *