पंकज कुमार जोशी
राजस्थान। सिन्धी समाज युवा मीडिया प्रभारी रवि रिझवानी ने बताया की चालीसा महोत्सव के अवसर पर हर शुक्रवार को बच्चों का डांस कार्यक्रम होता है आज चालीसा महोत्सव 17 वां दिन बच्चों का डांस पहला डांस माताजी कि झांकी के साथ डांस चारू खट्टनाणी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
दूसरा नाटक बहुत शानदार पिंकी थावानी एवं अन्य बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। भूमि गुरनाणी ने शानदार भजन झूलेलाल जी का प्रस्तुत किया। कार्यक्रम से पहले पूनम जोगी RJS न्यायधीश और ममता जोगी ISA को मीनाक्षी मोरवानी, मीना बोधिजा ने शॉल ओढ़ाकर और सिन्धी पंचायत अध्यक्ष श्रवण कुमार गुरनाणी मंत्री अशोक वासवानी ने सम्मानित किया। आज बच्चों का डांस “मां तु कितनी अच्छी है” भजन के साथ छोटे-छोटे बच्चों ने बहुत अच्छा नृत्य भी प्रस्तुत किया इन बच्चों ने नृत्य मीनाक्षी मोरवानी को “मां” के रूप में समर्पित किया वह सभी बच्चों को तैयारी करा रही है। मीनाक्षी मोरवानी बच्चों को नृत्य सिखा रहे हैं उनको अपने हाथों से सम्मानित किया गया। 
मीनाक्षी मोरवानी ने बताया कि बच्चों में जोश भरा हुआ है सभी मेहनत और लगन के साथ तैयारी करते हैं हर शुक्रवार को बच्चों का डांस कार्यक्रम में सभी बच्चों के खुशियों से उत्साह भरा हुआ मंदिर में सभी सिन्धी समाज को प्रभावित किया और तालियां के साथ सभी बच्चों का होंसला बढ़ाया।
सिन्धी पंचायत अध्यक्ष श्रवण कुमार गुरनाणी मंत्री अशोक वासवानी ने आभार जताया सभी सिन्धी समाज का बहुत अच्छा और सफल रहा है। सभी कार्यक्रम के बाद श्री झूलेलाल भजन,माला,चालीसा , भोग, आरती और प्रसाद वितरण किया गया।












Leave a Reply