चमार वाल्मीकि महासंघ ने की साध्वी रेणुका के साथ मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग

Spread the love

एक सप्ताह में गिरफ्तारी नहीं होने पर संगठन करेगा धरना प्रदर्शन: राजेंद्र श्रमिक
ए. गुप्ता

हरिद्वार। बामसेफ के ऑफशूट संगठन चमार वाल्मीकि महासंघ ने हरिपुर कला स्थित राष्ट्र भक्ति आश्रम की साध्वी रेणुका के साथ हुई मारपीट एवं आश्रम की संपत्ति को कब्जाने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए चमार वाल्मीकि महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र श्रमिक व संस्थापक अध्यक्ष भंवर सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 20 नवम्बर को आश्रम को कब्जाने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों ने आश्रम में घुसकर साध्वी रेणुका के साथ मारपीट की और उन्हें जिंदा जलाने का प्रयास किया। साध्वी रेणुका ने खुद को कमरे में बंद कर जान बचायी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे में बंद साध्वी को बाहर निकाला। राजेंद्र श्रमिक ने आरोप लगाया कि आश्रम को कब्जाने का प्रयास कर रहे स्थानीय लोगों व प्रापर्टी डीलर को रसूखदार लोगों का संरक्षण प्राप्त है। इसलिए रिपोर्ट दर्ज कराने के 15 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं पायी है। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह में आरोपियो की गिरफ्तारी नहीं हुई तो संगठन के माध्यम से सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। भंवर सिंह ने कहा कि साध्वी रेणुका दलित समाज हैं और आरएसएस से भी जुड़ी हैं। इसके बावजूद उनके साथ मारपीट करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस प्रशासन को सामाजिक तत्वों को तुरंत गिरफ्तार तुरंत कर जेल भेजना चाहिए। यदि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो बड़े स्तर पर आंदोलन चलाया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान भानपाल सिंह, महिपाल सिंह, आशीष कुमार, अजय कुमार, सलेकचंद, लोकेश कुमार आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *