ए. गुप्ता
नोहर (राजस्थान)। राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार और सृष्टि चक्र के प्रभारी राज कुमार जोशी की धर्मपत्नी 54 वर्षीय श्रीमती चंदा देवी के आकस्मिक निधन का समाचार मिलते ही पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। श्री जोशी ने बताया कि वह रात्रि में अपने रोजमर्रा के कार्यों को खत्म कर एकदम सही सोई थी। लेकिन जब वह सुबह को नहीं उठी तो किसी अनहोनी की आशंका के चलते तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया तो उन्होंने बताया कि उनकी धर्मपत्नी हमेशा के लिए चिरनिंद्रा में चली गई है, क्योंकि उनको मेजर साइलेंट अटैक पड़ा है। श्री जोशी ने बताया कि उनकी धर्मपत्नी मिलनसार थी और सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेती थी। वह अपने पीछे दो बेटियों दामाद, बेटा बहु और दो नातियों को छोड़ कर गई है। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ और सृष्टि चक्र परिवार ने अपनी राज कुमार जोशी को अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा है कि वह सभी आपके दुःख में शामिल हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत पवित्र आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति दें।












Leave a Reply