सुमेर सिंह
नोहर। पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। गांव के रामावतार सैनी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि भूकरका स्थित जलदाय विभाग से उनके यहां पेयजल आपूर्ति होती है, लेकिन दीपावली से पहले की वहां मोटर खराब बताई जा रही है, जिस कारण उनको पेयजल आपूर्ति नहीं मिल रही है। इस संबंध में उन्होंने कई दफा विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया लेकिन अधिकारी उनकी नहीं सुन रहे हैं। जिस कारण उन्हें मजबूरन टैंकरों से खरीद कर महंगे दामों में पानी पीना पड़ रहा है। इस पर एसडीएम राहुल श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत समस्या के निराकरण की बात कही। इस मौके पर पहाड़ सिंह, महावीर प्रसाद, जगदीश, भगवाना राम, संदीप सैनी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।











Leave a Reply