गुरवीर सिंह
ऐलनाबाद। ऐलनाबाद विधानसभा के मनोनीत सीएम एमिनेंट सिटीजन ने अमीर चंद तलवाड़ा के निवास स्थान पर पहुंचकर उनका तथा जिला अध्यक्ष यतिंद्र सिंह व भाजपा हाई कमान का आभार व्यक्त किया। विधानसभा प्रत्याशी रहे अमीर चंद तलवाड़ा ने सकारात्मक और उत्साहवर्धक के साथ सीएम एमिनेंट सिटिजन, जितेंद्र शर्मा, रवि लड्डा ,चंद्र प्रकाश सोनी व धीरज तनेजा का फूल माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा लगातार निष्ठावान व ईमानदार कार्यकर्ताओं को विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां दी जा रही हैं ताकि संगठन में मजबूती के साथ-साथ आमजन में भी संगठन के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हो। उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति से सभी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, अब कार्यकर्ता और भी अधिक ऊर्जा से काम करेंगे क्योंकि सभी को पता है कि भारतीय जनता पार्टी में छोटे से छोटा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री भी बन सकता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा का मूल मंत्र है देश प्रथम,पार्टी द्वितीय, खुद अंतिम, हमें इसी मंत्र के साथ काम करना है ताकि ऐलनाबाद की जनता के विश्वास पर हम खरा उतर सकें ,हमें जनता और सरकार के बीच एक सेतु का काम करना है ताकि जनता की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो सके। उन्होंने आगे कहा कि “एमिनेंट पर्सन जनहित में अच्छा कार्य करें और शिकायतकर्ता को उचित न्याय दिलाने में सहभागी बनें।”सीएम विंडो की सशक्त निगरानी और शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए प्रदेश की नायाब सरकार द्वारा प्रदेश में एमिनेंट पर्सन नियुक्त किए गए हैं। सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों के समाधान में एमिनेंट पर्सन की अहम भूमिका होती है। आप सभी जनहित में अच्छा कार्य करें और शिकायतकर्ताओं को उचित न्याय दिलाने में सहभागी बनें।
प्रदेश की नायब सरकार के निर्देशानुसार, सीएम विंडो पर जब भी कोई शिकायत आती है तो संबंधित विभाग को उसके निपटान के लिए एमिनेंट पर्सन के हस्ताक्षर करवाना अनिवार्य है। शिकायतकर्ता की संतुष्टि होने के बाद ही एमिनेंट पर्सन शिकायत के निपटान के लिए अपनी सहमति देंगे। एमिनेंट पर्सन के हस्ताक्षर के बिना सीएम विंडो की शिकायत का समाधान अधूरा माना जाएगा। इसलिए अपने पद की अहमियत को समझते हुए पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से आम जनमानस की सेवा में लगे रहो।
इस मौके पर विशेष रूप से पूर्व सीएम एमिनेंट सिटीजन भूषण गिजवानी ,सनी डुडेजा ,मनोज मेहंदीरत्ता ,राहुल डोडा भी उपस्थित रहे।












Leave a Reply