सेना में भर्ती के दौरान कैडेट्स को लिखित परीक्षा में मिलती है छूट : कर्नल विशाल शर्मा

Spread the love

8वीं संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में अग्निवीर भर्ती की दी गई जानकारी

पी के गुप्ता

बोधगया। निगमा मॉनेस्ट्री में 6 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित 8वीं संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस,गया (एआरओ)से पहुंची टीम ने प्रशिक्षण ले रहे कैडेट्स को सेना में अपना कैरियर कैसे बनाएं और सेना में ऑफिसर की विभिन्न एंट्री के बारे में विस्तार से बताया गया।मौके पर हौसला अफजाई के दौरान कैंप कमांडेंट कर्नल विशाल शर्मा ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स को सेना में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में छूट मिलती है।एआरओ टीम का नेतृत्व कर रहे सूबेदार मेजर एच.एन.सिंह ने अग्निवीर योजना को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि “सी”सर्टिफिकेट पास एनसीसी कैडेट्स को भर्ती परीक्षा में अलग से 20 अंक तथा बी सर्टिफिकेट पास एनसीसी कैडेट्स को भर्ती परीक्षा में 15 अतिरिक्त अंक मिलते हैं।अगर वही एनसीसी कैडेट सी सर्टिफिकेट पास आईटीआई के 2 वर्ष का कोर्स किया है तो उसको भर्ती परीक्षा में अतिरिक्त 30 अंक तथा 1 वर्षीय आईटीआई कोर्स पास परीक्षार्थी को अतिरिक्त 20 अंक प्रदान किए जाते हैं। मेजर ने बताया कि अगर कोई एनसीसी कैडेट इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के उपरांत अग्निवीर टेक्निकल भर्ती में शामिल होता है तो सी सर्टिफिकेट पास एनसीसी कैडेट को अतिरिक्त 50 अंक भर्ती परीक्षा में मिलते हैं। अत: तकनीकी कोर्स किए हुए एनसीसी कैडेट्स को भर्ती में दूसरे अभ्यर्थियों के मुकाबले बहुत आसानी से सेना में भर्ती होने का मौका मिलता है। ऑफिसर एंट्री में “सी” सर्टिफिकेट होल्डर एनसीसी कैडेट्स को परीक्षा न देकर सीधे एसएसबी के लिए क्वालीफाई कर जाते हैं और और सेना में अफसर बन सकते हैं।मौके पर सूबेदार मेजर विक्रम सिंह,बीएचएम कानाराम,एएनओ मुनीन्द्र मोची, सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *